मार्क रफालो ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को जनता का सबसे बड़ा दुश्मन बताया

 


‘एवेंजर्स एंडगेम’ के हल्क मार्क रफालो ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को जनता का सबसे बड़ा दुश्मन बताया है। इसके अलावा मार्क ने ट्रम्प विरोधी प्रोटेस्ट में शामिल लोगों से उपद्रव करने की अपील की। फिलहाल मार्क अपनी आगामी फिल्म ‘डार्क वॉटर्स’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं।


हिट फिल्म ‘एवेंजर्स एंडगेम’ में ब्रूस बैनर और हल्क का किरदार निभा चुके मार्क, ‘द लास्ट बिग थिंग’, ‘यू कैन काउंट ऑन मी’, ‘एटर्नल सनशाइन ऑफ ए स्पॉटलेस माइंड’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं। 


उन्हें  2016 में ‘स्पॉटलाइट’, 2015 में‘फॉक्सकैचर’ और 2011 ‘द किड्स आर ऑल राइट’ के लिए बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग कैटेगरी में ऑस्कर नॉमिनेशन मिल चुका है।


ट्रम्प से बड़ी दुनिया में कोई परेशानी नहीं है
अंग्रेजी वेबसाइट aceshowbiz के मुताबिक मार्क अपने सोशल मीडिया पोस्ट्स में ट्रम्प के खिलाफ मुखर होकर लिखते रहे हैं। फिल्म प्रमोशन के लिए स्काय न्यूज में पहुंचे मार्क ने कहा कि, दुनिया में ट्रम्प से बड़ी कोई भी परेशानी नहीं है। 


एक्टर ने कहा कि, मेरे हिसाब से इस समय मेरा राष्ट्रपति जनता का सबसे बड़ा दुश्मन है। वहीं, उन्होंने क्लाइमेट एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग को हीरो बताया और प्रोटेस्ट ग्रुप एक्सिटिंशन रिबेलियन ग्रुप की तारीफ की


Popular posts
चेतन्य काश्यप फाउंडेशन, 10,000 भोजन पैकेट बनने तक का खर्च उठाएगा
Image
रतलाम मे बेवजह घूमने वाले दो पहिया व चार पहिया वाहनों की कीगई चेकिंग
Image
प्रदेश की डिस्टलरीज द्वारा निर्मित सेनेटाइजर की दरें निर्धारित रतलाम 3 अप्रैल 2020/ आबकारी आयुक्त श्री राजेश बहुगुणा ने प्रदेश की सभी डिस्टलरीज को सेनेटाइजर की बोतलों में विक्रय मूल्य अंकित करने के निर्देश दिये। उन्होंने अपेक्षा की है कि प्रदेश में कोरोना वायरस इस राष्ट्रीय आपदा के मद्देनजर 180 एमएल की 50 बोतलों की पेटी की शासकीय आपूर्ति के लिये जीएसटी सहित कीमत 1800 रूपये और गैर शासकीय आपूर्ति/विक्रय के लिये अधिकतम 2100 रूपये से अधिक नहीं रखें। श्री बहुगुणा ने कहा है कि 180 एमएल की प्रत्येक बोतल में एमआरपी जीएसटी सहित 60 रूपये से अधिक और 90 एमएल की बोतल में 30 रूपये से अधिक अंकित नहीं करें। इससे विक्रेताओं को राष्ट्रीय आपदा के समय अनुचित लाभ लेने से रोका जा सकेगा। यदि 180 एमएल की बोतलों की अधिक मात्रा जैसे 5, 10, 20 लीटर आदि में यह आपूर्ति शासकीय संस्थाओं में की जाती है, तो 175 रूपये प्रति बल्क लीटर और गैर शासकीय संस्थाओं को 190 रूपये प्रति बल्क लीटर जीएसटी सहित आपूर्ति की जाये। प्रदेश की डिस्टलरियों में निर्मित सेनेटाइजर को संभागीय आयुक्त/जिला कलेक्टर के नियंत्रण में आबकारी विभाग के डिपो में रखा गया है। संभागीय आयुक्त इच्छानुसार इसे जिला मुख्यालयों पर स्थित जिला डिपो में संग्रहित करवा सकते हैं। शासकीय जरूरत के अनुसार पर्याप्त मात्रा में सेनेटाइजर उपलब्ध होने पर इसे मेडिकल स्टोर/विक्रय स्थलों पर ड्रग निरीक्षक के माध्यम से आमजन को विक्रय के लिये उपलब्ध करवा सकते हैं। ऐसे विक्रय स्थलों पर आवश्यक रूप से बाहर एक नोटिस बोर्ड पर यह प्रदर्शित किया जाना चाहिए कि दुकान में कितना सेनेटाइजर उपलब्ध है और उपभोक्ता के लिये इसके विक्रय मूल्य क्या है। श्री बहुगुणा ने कहा है कि 20 सेकेण्ड तक साबुन से हाथ धोने पर वही प्रभाव होता है, जो सेनेटाइजर के उपयोग से होता है। उन्होंने कहा है कि शासकीय डिपो में सेनेटाइजर का पर्याप्त स्टॉक है तो डिस्टलरी के संचालक संभागीय आयुक्त से अनापत्ति प्राप्त कर खुले बाजार में भी इसे बेच सकते हैं। उन्होंने सभी संभागीय आयुक्त और कलेक्टर्स को प्रदेश के डिस्टलरीज द्वारा निर्मित सेनेटाइजर के मूल्य एवं विक्रय/वितरण की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिये।
ब्रेकिंग न्यूज़ रतलाम में 4 और पॉजिटिव मिले/ चारो नए मरीज पुराने कंटेनमेंट क्षेत्र जावरा फाटक के है
Image
ब्रेकिंग न्यूज : खबर राहत वाली , 59 सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव आई , मेडिकल कॉलेज में इलाजरत 55 वर्षीय पुरुष की तीसरी रिपोर्ट भी नेगेटिव आई
Image