ब्रेकिंग न्यूज़ रतलाम में 4 और पॉजिटिव मिले/ चारो नए मरीज पुराने कंटेनमेंट क्षेत्र जावरा फाटक के है

आज सुबह भोपाल से प्राप्त covid19 की   रिपोर्ट में 38 सैंपल की रिपोर्ट दी गयी , जिसमे 4 सैंपल पॉजिटिव आये हैं , 
 33  सैंपल नेगेटिव आये हैं एवं 1 सैंपल रिजेक्टेड आये हैं  । 


जो 4 -( 3 पुरुष , 1 महिला ) पॉजिटिव आये हैं वह पूर्व के containment area  जावरा फाटक के हैं इसलिए कोई नवीन कन्टेनमेंट एरिया नही बनाया जावेगा ।


 


इस प्रकार रतलाम जिले में आज तक प्राप्त कुल पॉजिटिव की संख्या - 20


वर्तमान में शेष पॉजिटिव की संख्या - 7 , सभी का स्वास्थ स्थिर है ।


Pro ratlam


Popular posts
रतलाम मे बेवजह घूमने वाले दो पहिया व चार पहिया वाहनों की कीगई चेकिंग
Image
रतलाम रसोईयां हलवाई श्रमजीवी कल्याण समिति ने श्री काश्यप को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के नाम ज्ञापन सौंपा ।
Image
बाजारों में बढ़ती भीड ऒर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नही होने से उपजी परेशानीयो के मद्देनजर शहर पुलिस अधीक्षक ने मुख्य बाजार का किया निरिक्षण
Image
शनि जयंती पर आज पहली बार देवा लयों में भंडारा व महाआरती का आयोजन नहीं हुआ कोरोना महामारी की वजह से शासन द्वारा जारी निर्देशों के पालन में कार्यक्रम स्थगित रखे गए
Image