विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना वायरस के कहर को महामारी घोषित किया

आज पूरी दुनिया कोरोना वायरस के कहर को झेल रही है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसे महामारी घोषित कर दिया है। दुनिया भर में अभी तक करीब ढाई लाख लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 11 हजार से अधिक लोग अपनी जान भी गंवा चुके हैं। इस बीच कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है। हालांकि भारत में अभी इस वायरस से संक्रमित लोगों का आंकड़ा साढे़ तीन सौ के आसपास ही पहुंचा है जिसमें सात लोगों की जान गई है, जबकि 23 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।


भारत में माना जा रहा है कि अभी हम कोरोना की समस्या के दूसरे चरण में हैं और आगे आने वाले दो-तीन सप्ताह इसमें महत्वपूर्ण हो सकते हैं। अभी तक कोरोना संक्रमण के जो मामले सामने आए हैं, उनमें से करीब 41 मामले विदेशियों के हैं और बाकी मामले भारतीयों से संबंधित हैं, लेकिन ये सभी मामले वे हैं जिनका संबंध सीधे तौर से विदेशों से आने वाले लोगों के साथ है, यानी विदेशी पर्यटक या विदेशों से आने वाले भारतीय और उनके साथ संपर्क में आए उनके रिश्तेदार। एक रिपोर्ट के अनुसार इटली और ईरान में इस संक्रमण के फैलने में चीन के ‘वन बेल्ट वन रोड’ (ओबीओआर) यानी बेल्ट रोड परियोजना का बड़ा हाथ है। चीन से इतनी दूर होने के बावजूद इन दोनों मुल्कों में कोरोना वायरस के फैलने की वजह ओबीओआर ही बताई जा रही है 


आइसीएमआर द्वारा सामान्य जांच, जिसमें 826 मामलों की जांच की गई, यह सिद्ध हुआ कि अभी तक कोरोना संक्रमण सामुदायिक संपर्क से नहीं आया है, जो बड़े संतोष का विषय है, लेकिन इस आशंका से मुंह नहीं मोड़ा जा सकता कि भविष्य में यदि कोरोना से संक्रमित व्यक्ति सामाजिक संपर्क में आते हैं तो यह संक्रमण फैल भी सकता है। चीन, इटली, ईरान आदि देशों के अनुभव से सीख मिल रही है, क्योंकि वहां यह संक्रमण सामुदायिक रूप ले चुका है।


चीन से शुरू हुआ यह वायरस : नोवल कोरोना के नाम से जाना जाने वाले इस वायरस का फैलाव चीन के वुहान शहर से शुरू हुआ। चीनी अधिकारियों को इस वायरस के संक्रमण की जानकारी दिसंबर 2019 में मिली थी। इस वायरस का तकनीकी नाम सार्स-कोव-2 रखा गया, जिसके कारण कोविड-19 नाम की बीमारी होती है। कुछ लोगों का यह भी कहना है कि यह वायरस चीन के वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी से निकला, लेकिन इस संस्थान के वैज्ञानिकों का कहना है कि वुहान में इस संस्थान का होना और वहीं पर वायरस का फैलना महज एक संयोग है, परंतु इस बात से इन्कार नहीं किया जा सकता कि चीन द्वारा वायरस यानी बायोलॉजिकल हथियारों का निर्माण और इस वायरस का दुर्घटनावश फैलना दोनों में कुछ संबंध जरूर है। कई अमेरिकी विशेषज्ञों ने इस आशंका की तरफ संकेत भी किया है।


कुछ लोगों का यह भी मानना है कि चीनी लोगों के अजीबो-गरीब खानपान के व्यवहार के कारण यह वायरस मानव शरीर में पहुंचा। कुछ वैज्ञानिकों का यह मानना है कि यह वायरस जानवरों से मानव शरीर में स्थानांतरित हुआ है। यह वायरस ‘सार्स’ परिवार का है और इस बात की ज्यादा संभावना है कि यह एक चमगादड़ से या किसी ऐसे जानवर से, जिसे चमगादड़ ने संक्रमित किया हो, से आया है। चाहे यह वायरस प्राकृतिक रूप से किसी जानवर से आया है या फिर किसी प्रयोगशाला से, इस बात पर लगभग मतैक्य है कि यह वायरस चीन से ही आया है। शायद यही कारण है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस वायरस को चीनी वायरस कह रहे हैं। यह पहली बार नहीं है कि चीन से वायरस आया हो, इससे पूर्व में भी चीन दुनिया में फैली विभिन्न बीमारियों के वायरस का जन्मदाता रहा है


Popular posts
चेतन्य काश्यप फाउंडेशन, 10,000 भोजन पैकेट बनने तक का खर्च उठाएगा
Image
रतलाम मे बेवजह घूमने वाले दो पहिया व चार पहिया वाहनों की कीगई चेकिंग
Image
प्रदेश की डिस्टलरीज द्वारा निर्मित सेनेटाइजर की दरें निर्धारित रतलाम 3 अप्रैल 2020/ आबकारी आयुक्त श्री राजेश बहुगुणा ने प्रदेश की सभी डिस्टलरीज को सेनेटाइजर की बोतलों में विक्रय मूल्य अंकित करने के निर्देश दिये। उन्होंने अपेक्षा की है कि प्रदेश में कोरोना वायरस इस राष्ट्रीय आपदा के मद्देनजर 180 एमएल की 50 बोतलों की पेटी की शासकीय आपूर्ति के लिये जीएसटी सहित कीमत 1800 रूपये और गैर शासकीय आपूर्ति/विक्रय के लिये अधिकतम 2100 रूपये से अधिक नहीं रखें। श्री बहुगुणा ने कहा है कि 180 एमएल की प्रत्येक बोतल में एमआरपी जीएसटी सहित 60 रूपये से अधिक और 90 एमएल की बोतल में 30 रूपये से अधिक अंकित नहीं करें। इससे विक्रेताओं को राष्ट्रीय आपदा के समय अनुचित लाभ लेने से रोका जा सकेगा। यदि 180 एमएल की बोतलों की अधिक मात्रा जैसे 5, 10, 20 लीटर आदि में यह आपूर्ति शासकीय संस्थाओं में की जाती है, तो 175 रूपये प्रति बल्क लीटर और गैर शासकीय संस्थाओं को 190 रूपये प्रति बल्क लीटर जीएसटी सहित आपूर्ति की जाये। प्रदेश की डिस्टलरियों में निर्मित सेनेटाइजर को संभागीय आयुक्त/जिला कलेक्टर के नियंत्रण में आबकारी विभाग के डिपो में रखा गया है। संभागीय आयुक्त इच्छानुसार इसे जिला मुख्यालयों पर स्थित जिला डिपो में संग्रहित करवा सकते हैं। शासकीय जरूरत के अनुसार पर्याप्त मात्रा में सेनेटाइजर उपलब्ध होने पर इसे मेडिकल स्टोर/विक्रय स्थलों पर ड्रग निरीक्षक के माध्यम से आमजन को विक्रय के लिये उपलब्ध करवा सकते हैं। ऐसे विक्रय स्थलों पर आवश्यक रूप से बाहर एक नोटिस बोर्ड पर यह प्रदर्शित किया जाना चाहिए कि दुकान में कितना सेनेटाइजर उपलब्ध है और उपभोक्ता के लिये इसके विक्रय मूल्य क्या है। श्री बहुगुणा ने कहा है कि 20 सेकेण्ड तक साबुन से हाथ धोने पर वही प्रभाव होता है, जो सेनेटाइजर के उपयोग से होता है। उन्होंने कहा है कि शासकीय डिपो में सेनेटाइजर का पर्याप्त स्टॉक है तो डिस्टलरी के संचालक संभागीय आयुक्त से अनापत्ति प्राप्त कर खुले बाजार में भी इसे बेच सकते हैं। उन्होंने सभी संभागीय आयुक्त और कलेक्टर्स को प्रदेश के डिस्टलरीज द्वारा निर्मित सेनेटाइजर के मूल्य एवं विक्रय/वितरण की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिये।
ब्रेकिंग न्यूज़ रतलाम में 4 और पॉजिटिव मिले/ चारो नए मरीज पुराने कंटेनमेंट क्षेत्र जावरा फाटक के है
Image
ब्रेकिंग न्यूज : खबर राहत वाली , 59 सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव आई , मेडिकल कॉलेज में इलाजरत 55 वर्षीय पुरुष की तीसरी रिपोर्ट भी नेगेटिव आई
Image