शहर में भीड़भाड़की स्थिति देखकरलगरहा जैसे लॉक डाउन खत्म हो चुका है । प्रशासन ने नगर की जनता की सुविधा के लिए आवश्यक सामग्री (किराना)की दुकानों को खोलने की छूट दी थी , लेकिन लॉक डाउन में दो दिन के लिए प्रशासन द्वारा दी गई छूट शहर की जनता के लिए हानिकारक साबित हो सकती है ।प्रशासन के द्वारा जारी गाईड लाइन के बाद भी नगर की जनता सड़कों पर उमड़ आई है । लॉक डाउन के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से जो सड़कें सुनसान पड़ी थी , वही सड़कें प्रशासन की गाईडलाइन के बाद भीड भाड़ से भरी दिखाई दी । कई लोग बेवजह ही सड़कों पर लोग घूमते नजर आए , वहीं दो पहिया वाहन के प्रतिबंधित होने के बावजूद भी भारी मात्रा में वाहन गुमते नजर आए। छूट मिले थाना क्षेत्रों की दुकानों पर खरीददारी करने वाले लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन तक नहीं कर रहे हैं कई क्षेत्रों में पुलिसकर्मी जनता को समझाईश देते दिखाई दिए कि आप लोग बेवजह सड़कों पर न घुमे । जरूरी होने पर ही घर का एक व्यक्ति बहार निकले , लेकिन जनता निर्देशों को नजर अंदाज करते दिखाई दी । गुरुवार को लॉक डाउन में दी गई छूट में लापरवाही बरतने एवं आदेश की अवमानना पर 6 अलग - अलग प्रकरण में 25 लोगों के विरुद्ध धारा 188 के तहत कार्यवाही प्रस्तावित की गई है । प्रशासन द्वारा बताया कि राजस्व अमले द्वारा की गई कार्रवाही में 2 फुटकर सब्जी विक्रेता के विरुद्ध , 10 किराना दुकानदारों के विरुद्ध जिनके द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा था , 7 जो बगैर मास्क पहने घुम रहे थे , 2 अनावश्यक रूप से वाहन दौड़ा रहे थे , 3 व्यक्ति जिन्हें औषधि / दवाइयां लाने हेतु अनुमति दी गई थी तथा अन्य जिले से दूसरे व्यक्तियों को वाहन में बैठाकर ला रहे थे , के विरुद्ध कार्यवाही की गई ।
लॉक डाउन में प्रशासन द्वारा दी गई छूट के बाद शहर की सड़कों पर उमड़ी भीड़