नवीन प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार रतलाम जिले से कोरोना पॉजिटिव मरीज अब 12 हो चुके हैं नवीन मरीज भी पूर्व से बनाए गए कंटेनमेंट एरिया से ही है

कोरोना का आंकडा अब बढते ही जा रही है। बुधवार सुबह कोरोना संक्रमितों की संख्या पांच थी जो अब बढकर बारह हो गई है। दोपहर को प्रशासन को मिली रिपोर्ट्स में सात और व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए है। राहत की बात यह है कि नए मिले सभी संक्रमित उन्ही इलाकों के है जहां पहले कोरोना संक्रमित मिले थे।
जिला प्रशासन से मिली अधिकृत जानकारी के अनुसार,बुधवार दोपहर को मिली रिपोर्ट्स में सात और व्यक्तियों को कोरोना संक्रमित पाया गया है। इस तरह शहर में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब बढकर बारह हो गई है। अधिकारिक जानकारी के अनुसार नए मिले सभी कोरोना संक्रमित उन्ही इलाकों के है,जिन इलाकों को पहले ही कन्टेनमेन्ट एरिया घोषित कर सील किया जा चुका है।
यह राहत की खबर है कि फिलहाल शहर के पूर्व घोषित चार इलाकों के अलावा किसी नए क्षेत्र में कोरोना संक्रमण फैलने की खबर नहीं है। उल्लेखनीय है कि अब तक लोहार रोड,मोचीपुरा,जवाहर नगर और बोहरा बाखल से कोरोना संक्रमित व्यक्ति मिले है और इन सभी इलाकों को कन्टेनमेन्ट एरिया घोषित कर सील किया जा चुका है। कोरोना संक्रमितों की विस्तृत जानकारी फिलहाल उपलब्ध नहीं है। इस समय तक केवल संख्या ही बताई गई 


Popular posts
जिले में नही खोले आज दुकाने गृहमंत्रालय के सभी दुकाने खोलने के आदेश को लेकर असमंजस,फिलहाल दुकाने न खोले व्यापारी,हो सकती है कार्रवाही,जिला प्रशासन के आदेश के बाद ही स्थिति होंगी साफ,
नगरीय क्षेत्रों में फुटवियर एवम स्टेशनरी की दुकानें ही खुलेगी परंतु होम डिलवरी की सुविधा ही रहेगी
Image
ब्रेकिंग न्यूज़ रतलाम में 4 और पॉजिटिव मिले/ चारो नए मरीज पुराने कंटेनमेंट क्षेत्र जावरा फाटक के है
Image
शनि जयंती पर आज पहली बार देवा लयों में भंडारा व महाआरती का आयोजन नहीं हुआ कोरोना महामारी की वजह से शासन द्वारा जारी निर्देशों के पालन में कार्यक्रम स्थगित रखे गए
Image
रतलाम मे बेवजह घूमने वाले दो पहिया व चार पहिया वाहनों की कीगई चेकिंग
Image