रतलाम में अब कोरोना पॉजिटिव की संख्या 13 हुई,कंटेंमेंट एरिया मोचिपुरा से मिला एक और कोरोना पॉजिटिव

आज ईमेल से प्राप्त रिपोर्ट अनुसार 18 वर्षीय पुरुष , निवासी मोचिपुरा की रिपोर्ट Covid19 पॉजिटिव प्राप्त हुई है ।


यह व्यक्ति ,पूर्व की 12 Covid19 पॉजिटिव की सूची में ही  एक पुरुष के परिवार ( क्लोज कांटेक्ट) से  है तथा 8 अप्रैल से ही ऑब्जरवेशन(आइसोलेशन) में है । वर्तमान में मेडिकल कॉलेज में है । 


वर्तमान में व्यक्ति स्थिर है । आज इसका पुनः सैंपल लिया जाकर जांच हेतु भेजा जावेगा । 


चूंकि यह कन्टेनमेंट एरिया से ही है , इस कारण कोई प्रथक से कन्टेनमेंट एरिया का आदेश नही किया जावेगा । 


 अब रतलाम में Covid19 पॉजिटिव की संख्या हुई - 13


सभी 13 मरीजो की तबियत स्थिर है ।


Popular posts
जिले में नही खोले आज दुकाने गृहमंत्रालय के सभी दुकाने खोलने के आदेश को लेकर असमंजस,फिलहाल दुकाने न खोले व्यापारी,हो सकती है कार्रवाही,जिला प्रशासन के आदेश के बाद ही स्थिति होंगी साफ,
नगरीय क्षेत्रों में फुटवियर एवम स्टेशनरी की दुकानें ही खुलेगी परंतु होम डिलवरी की सुविधा ही रहेगी
Image
ब्रेकिंग न्यूज़ रतलाम में 4 और पॉजिटिव मिले/ चारो नए मरीज पुराने कंटेनमेंट क्षेत्र जावरा फाटक के है
Image
शनि जयंती पर आज पहली बार देवा लयों में भंडारा व महाआरती का आयोजन नहीं हुआ कोरोना महामारी की वजह से शासन द्वारा जारी निर्देशों के पालन में कार्यक्रम स्थगित रखे गए
Image
रतलाम मे बेवजह घूमने वाले दो पहिया व चार पहिया वाहनों की कीगई चेकिंग
Image