आज सुबह भोपाल से प्राप्त covid19 की रिपोर्ट में 32 सैंपल की रिपोर्ट दी गयी , जिसमे
30 सैंपल नेगेटिव एवं 2 सैंपल पॉजिटिव आये हैं ।
1 poisitive- 50 वर्षीय पुरुष निवासी दनीपुरा , जो पूर्व से ही आइसोलेशन में हैं ।(पूर्व के ही कन्टेनमेंट एरिया से )
1 positive - 25 वर्षीय पुरुष निवासी शिव नगर , आइसोलेशन वार्ड में रखे गए थे। ( नवीन कन्टेनमेंट एरिया बनाया जावेगा )
दोनो अब मेडिकल कॉलेज में इलाजरत रहेंगे।
दोनो का स्वास्थ स्थिर है ।
इस प्रकार रतलाम जिले में आज तक प्राप्त कुल पॉजिटिव की संख्या - 16
वर्तमान में शेष पॉजिटिव की संख्या - 5