ब्रेकिंग न्यूज़ रतलाम में 2 और पॉजिटिव मिले/एक संक्रमित शिवनगर औघोगिक क्षेत्र और दूसरा संक्रमित पुराने कंटेनमेंट क्षेत्र मोचिपुरा के पास दानीपुरा का है।

आज सुबह भोपाल से प्राप्त covid19 की   रिपोर्ट में 32 सैंपल की रिपोर्ट दी गयी , जिसमे 
30 सैंपल नेगेटिव एवं 2 सैंपल पॉजिटिव आये हैं ।


1 poisitive-  50 वर्षीय पुरुष निवासी दनीपुरा , जो पूर्व से ही आइसोलेशन में हैं ।(पूर्व के ही कन्टेनमेंट एरिया से )


1 positive - 25 वर्षीय पुरुष निवासी शिव नगर , आइसोलेशन वार्ड में रखे गए थे। ( नवीन कन्टेनमेंट एरिया बनाया जावेगा ) 


दोनो अब मेडिकल कॉलेज में इलाजरत रहेंगे। 


दोनो का स्वास्थ स्थिर है । 


इस प्रकार रतलाम जिले में आज तक प्राप्त कुल पॉजिटिव की संख्या - 16 


वर्तमान में शेष पॉजिटिव की संख्या - 5



Popular posts
जिले में नही खोले आज दुकाने गृहमंत्रालय के सभी दुकाने खोलने के आदेश को लेकर असमंजस,फिलहाल दुकाने न खोले व्यापारी,हो सकती है कार्रवाही,जिला प्रशासन के आदेश के बाद ही स्थिति होंगी साफ,
नगरीय क्षेत्रों में फुटवियर एवम स्टेशनरी की दुकानें ही खुलेगी परंतु होम डिलवरी की सुविधा ही रहेगी
Image
ब्रेकिंग न्यूज़ रतलाम में 4 और पॉजिटिव मिले/ चारो नए मरीज पुराने कंटेनमेंट क्षेत्र जावरा फाटक के है
Image
शनि जयंती पर आज पहली बार देवा लयों में भंडारा व महाआरती का आयोजन नहीं हुआ कोरोना महामारी की वजह से शासन द्वारा जारी निर्देशों के पालन में कार्यक्रम स्थगित रखे गए
Image
रतलाम मे बेवजह घूमने वाले दो पहिया व चार पहिया वाहनों की कीगई चेकिंग
Image