रतलाम से धीरज व्यास की रिपोर्ट
रतलाम के लाठी परिवार ने बनाया कोरोना गीत
देखें वीडियो 90 वर्ष के दादा से लेकर 5 वर्ष की पोती तक हुई शामिल
जहां इस समय लाख डाउन के चलते पूरा देश अपने अपने तरीके से सभी को अपने घरों में रहने का सुझाव दे रहा है उसी परिदृश्य में रतलाम के लाठी परिवार ने भी एक गीत जिसमें परिवार के सबसे वयोवृद्ध 90 वर्षीय कांतिलाल जी लाठी अपनी ओर से निवेदन कर रहे हैं वही परिवार की सबसे छोटी सदस्य अंश वी बियानी भी यह प्रयास करती नजर आई परिवार के सुनील लाठी ने बताया की इस पूरे आयोजन को संगीत के माध्यम से परिवार के ही 55 सदस्यों ने ना सिफै जोड़ा है बल्कि रतलाम सहित इंदौर भोपाल उज्जैन सागौर सुजालपुर दाहोद सूरत हैदराबाद उदयपुर और मुंबई मैं रहने वाले पूरे परिवार ने एक सूत्र में पिरोया भी है