चेतन्य काश्यप फाउंडेशन, 10,000 भोजन पैकेट बनने तक का खर्च उठाएगा
रतलाम/धीरज व्यास जिला आपदा प्रबंधन समूह की बैठक शुक्रवार को कलेक्ट्रोरेट सभागृह में हुई । इसमें विधायक चेतन्य काश्यप ने घोषणा की कि नगर निगम द्वारा मोतीनगर में शुरू किए गए रसोईघर में 10 , 000 हजार भोजन पैकेट बनने तक का खर्च उनका फाउंडेशन उठा सकता है ।उन्होंने कोरोना पर जीत के लिए आमजन से लॉक डाउन क…
Image
रतलाम के लाठी परिवार ने बनाया कोरोना गीत देखें वीडियो 90 वर्ष के दादा से लेकर 5 वर्ष की पोती तक हुई शामिल
रतलाम से धीरज व्यास की रिपोर्ट रतलाम के लाठी परिवार ने बनाया कोरोना गीत देखें वीडियो 90 वर्ष के दादा से लेकर 5 वर्ष की पोती तक हुई शामिल जहां इस समय लाख डाउन के चलते पूरा देश अपने अपने तरीके से सभी को अपने घरों में रहने का सुझाव दे रहा है उसी परिदृश्य में रतलाम के लाठी परिवार ने भी एक गीत जिसमें पर…
Image
ब्रेकिंग न्यूज़ रतलाम में 2 और पॉजिटिव मिले/एक संक्रमित शिवनगर औघोगिक क्षेत्र और दूसरा संक्रमित पुराने कंटेनमेंट क्षेत्र मोचिपुरा के पास दानीपुरा का है।
आज सुबह भोपाल से प्राप्त covid19 की   रिपोर्ट में 32 सैंपल की रिपोर्ट दी गयी , जिसमे  30 सैंपल नेगेटिव एवं 2 सैंपल पॉजिटिव आये हैं । 1 poisitive-  50 वर्षीय पुरुष निवासी दनीपुरा , जो पूर्व से ही आइसोलेशन में हैं ।(पूर्व के ही कन्टेनमेंट एरिया से ) 1 positive - 25 वर्षीय पुरुष निवासी शिव नगर , आइसोल…
Image
नगरीय क्षेत्रों में अब मात्र स्टेशनरी / पुस्तक की दुकानें ही खुलेगी परंतु होम डिलवरी की सुविधा ही रहेगी
रतलाम  28 अप्रैल 2020 27 अप्रैल के आदेश में जिला प्रशासन रतलाम द्वारा नगरीय निकायों में जूतों की दुकानों तथा स्टेशनरी की दुकानों  से होम डिलीवरी अनुमत की गई थी । इस आदेश को संशोधित किया जाता है । यह अनुमति अब मात्र स्टेशनरी / पुस्तक की दुकानों के लिए रहेगी ।  साथ ही इलेक्ट्रॉनिक्स तथा इलेक्ट्रिकल ए…
Image
नगरीय क्षेत्रों में फुटवियर एवम स्टेशनरी की दुकानें ही खुलेगी परंतु होम डिलवरी की सुविधा ही रहेगी
रतलाम 27 अप्रैल 2020/ जिला दंडाधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान द्वारा रतलाम नगर निगम सहित जिले के समस्त नगरीय क्षेत्रों के लिए जारी आदेश में कहा गया है कि नगरीय क्षेत्रों में समस्त स्टेशनरी तथा फुटवेयर की दुकान प्रातः 11:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक खुली रहेंगी किंतु सिर्फ होम डिलीवरी की सुविधा रहेगी। यह …
Image
रतलाम में अब कोरोना पॉजिटिव की संख्या 13 हुई,कंटेंमेंट एरिया मोचिपुरा से मिला एक और कोरोना पॉजिटिव
आज ईमेल से प्राप्त रिपोर्ट अनुसार 18 वर्षीय पुरुष , निवासी मोचिपुरा की रिपोर्ट Covid19 पॉजिटिव प्राप्त हुई है । यह व्यक्ति ,पूर्व की 12 Covid19 पॉजिटिव की सूची में ही  एक पुरुष के परिवार ( क्लोज कांटेक्ट) से  है तथा 8 अप्रैल से ही ऑब्जरवेशन(आइसोलेशन) में है । वर्तमान में मेडिकल कॉलेज में है ।  वर्त…
Image
जिले में नही खोले आज दुकाने गृहमंत्रालय के सभी दुकाने खोलने के आदेश को लेकर असमंजस,फिलहाल दुकाने न खोले व्यापारी,हो सकती है कार्रवाही,जिला प्रशासन के आदेश के बाद ही स्थिति होंगी साफ,
रतलाम 25 अप्रैल, केंद्र सरकार के कल रात देर से जारी हुए आदेश के मुताबिक देश भर की दुकानों को 50% स्टाफ के साथ शर्तों के अधीन खोलने का निर्णय लिया गया है। किंतु रतलाम जिले में आज दुकाने नहीं खुल पाएगी। इस संदर्भ में जिला प्रशासन द्वारा बताया गया कि  केंद्र सरकार द्वारा कल देर रात आदेश जारी हुए हैं त…